कैसे पहुंचे ?

श्री शनि महाराज का प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखण्ड के आली गांव में स्थित है | आली गांव को शनि महाराज के नाम से ही जाना जाता है |

श्री शनि महाराज मंदिर चारो दिशाओ से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है | एक तरफ चित्तौड़गढ़ से उदयपुर (वाया मंगलवाड़) भादसौड़ा चौराहा  6 लेन हाईवे मात्र 8 किमी पर है तो दूसरी तरफ चित्तौड़गढ़ से उदयपुर (वाया कपासन-फतहनगर-मावली) 4 लेन हाईवे 16 किमी दूर है | दोनों ही हाईवे से शनि महाराज मंदिर तक सड़क मार्ग की सुविधा है |

चित्तौड़गढ़ ,भीलवाड़ा , कपासन, फतहनगर, कांकरोली, नाथद्वारा, राजसमंद, सांवलिया सेठ जी, निम्बाहेड़ा , नीमच , प्रतापगढ़ , बांसवाड़ा से बस सुविधा हर समय उपलब्ध है |

नजदीकी रेलवे स्टेशन कपासन और चित्तौडग़ढ़ है|

नीचे दिए गूगल मैप की सहायता से आप कही से भी शनि देव तक पहुंचने का रास्ता खोज सकते है|